
बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा) बाबागंज आशा वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के ब्लॉक नवाबगंज इकाई की बैठक कस्बे के रामप्यारे इंटर कॉलेज में संपन्न हुई, जिसमें उपस्थित सैकड़ों आशाओं ने क्षेत्रीय विधायक के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए निराकरण कराए जाने हेतु मांग पत्र सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा वर्मा उपाध्यक्ष मसीहा, संरक्षक संदीप जयसवाल, रावेंद्र शर्मा, अशोक पाठक, सरिता, गुड़िया, सोनू, सुशीला, पूनम पाठक की अगुवाई में सैकड़ों आशा वर्करों ने बैठक की तथा क्षेत्रीय विधायक रामनिवास वर्मा को बताया कि विभाग के लापरवाह बाबुओं के चलते पिछले 6 माह से उनका बकाया पारिश्रमिक धनराशि नही मिल पाया है। विधायक के द्वारा सीएमओ बहराइच से वार्ता की गई तथा आशाओं को आश्वस्त किया गया कि 2 सप्ताह के भीतर उनका बकाया भुगतान हो जाएगा। विधायक ने सभी से अपील की, कि वह काम बंद न करें बैठक में बीपीएम अबू स्वालेह सिद्दीकी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरी राम आर्य व पेशकार वर्मा, विनय कुमार राणा, दुर्गेश वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस