Sunday, November 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआकाशीय बिजली गिरने से मृतक युवक के परिजनों से मिले विधायक बढ़ाया...

आकाशीय बिजली गिरने से मृतक युवक के परिजनों से मिले विधायक बढ़ाया ढाढस

परिवार की शासन स्तर से हर संभव होगी मदद- ई. सरवन निषाद

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने मंगलवार को छबैला टोला मुहम्मदपुर निवासी सूरज सिंह के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और परिवार को सांत्वना दिलाते हुए अधिकारियों से वार्ता करके, हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि नौजवान की मौत जो सेना की तैयारी कर रहा था वह बेहद ही दुःखद है । सोमवार की भोर में आकाशीय बिजली गिरने से उसका मौत हो गया था। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ पूरी कटिबद्धता के साथ खड़ा हूं और शासन स्तर से परिवार की मदद करवाऊंगा। चौरी चौरा विधानसभा के लोगों का दुख मेरा दुख है। नगर पंचायत अध्यक्ष सन्नी जायसवाल ,बलदेव निषाद प्रधान , सुनिल निषाद प्रधान , रामदयागर निषाद विधायक प्रतिनिधि, तारकेश्वर जायसवाल मंडल अध्यक्ष, अवध नारायन , अमित जयसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments