Monday, October 27, 2025
HomeNewsbeatसूर्य उपासना में डूबे विधायक जय मंगल कन्नौजिया — परिवार संग निभाई...

सूर्य उपासना में डूबे विधायक जय मंगल कन्नौजिया — परिवार संग निभाई लोक आस्था की परम्परा

श्रद्धा, अनुशासन और लोक संस्कृति से सराबोर रहा छठ महापर्व का दृश्य

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। आस्था और लोक परंपरा के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने पूरे श्रद्धा भाव से सूर्य उपासना में हिस्सा लिया।
विधायक अपने निवास से पत्नी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता कन्नौजिया एवं परिजनों के साथ पारंपरिक विधि से छठ का छठ डाल सिर पर रखकर निकले और पैदल यात्रा करते हुए नगर स्थित छठ घाट पहुंचे। रास्ते भर श्रद्धालुओं में भक्ति और उल्लास का अद्भुत माहौल रहा। महिलाएं पारंपरिक गीत गा रही थीं तो पुरुष भक्त सेवा में जुटे थे। छठ घाट पहुंच कर विधायक ने आम श्रद्धालुओं की तरह अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया और प्रदेश में शांति, समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। उन्होंने कहा छठ पर्व भारतीय संस्कृति में आस्था, अनुशासन और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है। सूर्य देव और छठी मैया की उपासना से शक्ति, स्वास्थ्य और समृद्धि का वरदान मिलता है। विधायक ने घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। नगर पालिका द्वारा घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था की विशेष तैयारियां की गई थीं। अधिकारीगण भी मौके पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर संजीव शुक्ला, राकेश अग्रहरी, पवन कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में महिला व्रतधारी, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे। जगमगाते दीपों की लौ, लोकगीतों की गूंज और सूर्य उपासना का अद्भुत संगम देखकर पूरा घाट भक्ति व लोक संस्कृति से सराबोर नजर आया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments