Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविधायक अनिल त्रिपाठी ने किया डिजीटल लाईब्रेरी का उद्घाटन

विधायक अनिल त्रिपाठी ने किया डिजीटल लाईब्रेरी का उद्घाटन

सन्त कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्वयं से कम्पटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों को नयी सुविधा से सम्पन्न वातानुकूलित लाइब्रेरी की सौगात शुक्रवार मिली। इस अत्याधुनिक हाई स्पीड इन्टरनेट सुविधायुक्त लाइब्रेरी का उद्धाटन मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
यह अत्याधुनिक पुस्तकालय कोचिंग की जगह अब छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्वयं से तैयारी करने और बड़ी कम्पटीशन परीक्षा में बैठने के लिए उपयुक्त सुविधा प्रदान की गयी है। जहॉ आज के छात्र स्वयं से मेडिकल, आईआईटी, सीटीईटी, यूपी टीईटी, सुपर टेट, जेई, पीसीएस, आईएएस की तैयारी शैक्षिक महौल में कर सके ।
छात्र-छात्राओ को जनपद का पहला नरेन्द्र एयरकन्डीशनर लाइब्रेरी का तोहफा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर मिला है। जहाँ छात्र शान्तिपूर्वक अपनी तैयारी कर सकेगें।
ध्यातव्य है कि ऐसी सुविधा प्रयागराज, दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर आदि बड़े में उपलब्ध हैl जिले की यह लाइब्रेरी है जहाँ एक साथ 41 छात्र बैठ अध्ययन सकते है।
इस अवसर पर मेंहदाल विधायक अनिल त्रिपाठी ने लइब्रेरी के डायरेक्टर को और साथ ही जनपद के मेधावी छात्र / छात्राओं को बधाई देते हुये कहाँ कि वह यहाँ से शिक्षित होकर निश्चित् आगे बढ़ेगे अपना एवं देश का नाम रोशन करेगेंl
इस अवसर पर अमित राय, विद्यान्द पाठक , सत्येन्द्र राय, श्रीजेश राय, अभिषेक सिंह, विनय मिश्र, अनीश राय, शिवम् सिंह आदि गणमान्य नागरिक उपास्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments