Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेबाढ़ से बर्बादी देखने पानी में उतर पड़े विधायक गणेश चौहान

बाढ़ से बर्बादी देखने पानी में उतर पड़े विधायक गणेश चौहान

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)14 अक्टुबर.. धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणेश चन्द चौहान घुटने भर पानी मे चलकर बाढ़ प्रभावित गांव नारायणपुर में ग्रामीणों से मिलकर बातचीत कर हालचाल जाना और हर सम्भव मदद का आश्वासन के साथ ही त्वरित मदद के लिए सम्बंधित को निर्देशित भी करते रहे।
श्री चौहान ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को कोई दिक्क़त नही होने पाएगी।

एक किसान पुत्र ही किसानों की परेशानी को बेहतर समझ सकता है। इसे विधायक गणेश चौहान ने सिद्ध किया।
ज्ञात हो कि बेमौसम बारिश ने गाँव, गरीब व किसान पर आफत बन कर आयी है। जिससे वे इन दिनों बाढ़ की मार भी झेल रहे हैं। जो फसलें कटने को तैयार थीं और अचानक बाढ़ के आने से किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है।

संवाददाता संत कबीर नगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments