Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक, डीएम-एसपी ने दिए शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण...

सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक, डीएम-एसपी ने दिए शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मेहदावल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।
जनसामान्य की शिकायतों को एक-एक कर सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर तत्काल समाधान कराने अथवा भूमि विवाद जैसी स्थितियों में स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक निस्तारण ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मेहदावल तहसील में कुल 52 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 का निस्तारण मौके पर ही कराया गया। छह मामलों में स्थलीय निरीक्षण हेतु टीम भेजी गई, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागों को हस्तांतरित करते हुए त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।
कानून एवं व्यवस्था से जुड़े मामलों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने की। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि पीड़ित पक्ष को शीघ्र न्याय मिल सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया, उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, तहसीलदार अल्पिका वर्मा, उप निदेशक कृषि डॉ. राकेश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी, राजस्वकर्मी और लेखपाल मौजूद रहे।
इसी क्रम में खलीलाबाद तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जय प्रकाश और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने की। अपर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि आवश्यकतानुसार स्थलीय जांच कर दोनों पक्षों की बात को गंभीरता से सुना जाए। यहां कुल 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 8 का निस्तारण मौके पर किया गया। छह मामलों में स्थलीय निरीक्षण हेतु टीम भेजी गई। शेष मामलों को संबंधित विभागों को हस्तांतरित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों की सुनवाई अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने की। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि विवादित मामलों में मौके का निरीक्षण कर शांति व्यवस्था बनाए रखें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, तहसीलदार आनंद कुमार ओझा तथा अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में धनघटा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन विधायक गणेश चंद्र चौहान और मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की उपस्थिति में हुआ। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए और शासन की संवेदनशीलता के अनुरूप त्वरित समाधान सुनिश्चित हो।
मुख्य विकास अधिकारी ने भूमि विवाद, पैमाइश, अतिक्रमण, वरासत और खतौनी से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेकर नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। यहां कुल 39 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 7 का निस्तारण मौके पर कराया गया। तीन मामलों में स्थलीय निरीक्षण के लिए टीम भेजी गई।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ. सुनील कुमार, तहसीलदार राम जी, नायब तहसीलदार हरेराम यादव सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments