उतरौला(बलरामपुर) तहसील में आए भीषण बाढ़ से पीड़ित, बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए क्षेत्र के समाजसेवियों ने हाथ बढ़ाया है। विधायक राम प्रताप वर्मा व वरिष्ट पत्रकार बी पी त्रिपाठी ने फत्तेपुर गांव के बाढ़ पीड़ितों को भोजन एवं आवश्यक सामग्री किट वितरण किया है । ग्राम प्रधान शांती प्रसाद वर्मा इस मौके पर सीडीपीओ सत्येन्द्र सिंह, मेलाराम वर्मा ,हर्षित जायसवाल,अमरनाथ वर्मा,लालजी तिवारी,दद्दन त्रिपाठी राम सिंह आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में ने पाली पाला,मटियरिया कर्मा,महुवाधनी,समेत दर्जनों गांव के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री व लंच पैकेट वितरण किया। ।ब्लाक प्रमुख गैंड़ास बुजुर्ग राकेश तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने बाढ़ प्रभावित गांव चिचूढ़ी सहनिया,टेढ़वा तप्पाबांक,परसौना,
हसनपुर ,डोड़ाडीह आदि गांवों मे राहत सामग्री वितरण किया।इस मौके पर बीडीओ मनोज शर्मा, राम सजीवन तिवारी,एडीओ पंचायत हनोमान प्रसाद,राजेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं