
उतरौला/बलरामपुर। (राष्ट्र की परम्परा)।मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी पहाड़ में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में उतरौला कस्बे के दो युवकों की हुए दर्दनाक मौत पर सात्वना देने विधायक राम प्रताप वर्मा उनके घर जाकर परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। मुतक उतरौला मोहल्ला सुभाष नगर निवासी 35 वर्षीय राजू अंसारी, मोहल्ला गांधी नगर गोंडा मोड़ निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद कलीम उर्फ लल्लू के घर पर सोमवार को विधायक के पहुंचते ही राजू अंसारी की औरत फूट फूट कर रोने लगी ये मंजर देखकर सभी की आंखें नम हो गई। विधायक ने परिजनों को सांत्वना देते हुए दो लाख का चेक देते हुए कहा कि जो क्षति हुई है उसकी भरपाई करना असंभव है परन्तु ऐसी विपदा की घड़ी में यह सहायता मरहम के रूप काम करेगी।विधायक ने मोहल्ला गांधी नगर मृतक मोहम्मद कलीम उर्फ लल्लू के घर पहुंचकर परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में दो लाख का चेक दिया।इस मौके पर सुधीर श्रीवास्तव,हर्षित जायसवाल,लालजी तिवारी,अमर नाथ वर्मा आदि मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम