July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधायक बलहा ने नगर पंचायत आवास लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नगर पंचायत मिहीपुरवा में विधायक सरोज सोनकर ने नगर के आवास लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र,मिहींपुरवा नगर पंचायत के गरीब मजदूर आवास लाभार्थियों के 845 चयन हुए थे जिसमें शनिवार को ब्लॉक सभागार हाल में नगर पंचायत के ओर से एक सभा का आयोजन किया था जिसके मुख्य अतिथि विधायक बलहा सरोज सोनकर रही।
कार्यक्रम में सबसे पहले कार्यक्रम में नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा बुके देकर उन्हें का उनका स्वागत किया गया ,तथा नगर पंचायत अधिकारी सुभाष त्रिपाठी ने अपने संबोधन ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं योगी की सरकार ने गरीब मजदूर पात्र लाभार्थियों को आवास देने का कार्य किया है जिसके तहत नहीं पूर्व नगर पंचायत में 845 नगर पंचायत के निवासियों को आवास दिया गया है इसकी तीन किस्तों में इसका भुगतान होना है सभी किस्तों को प्राप्त कर आवास को पूर्ण करना है और लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार की मनसा है की सभी गरीबों के सर पर छत हो इसलिए सभी लाभार्थियों से निवेदन है कि वह मिले हुए पैसे से आवास का निर्माण कारण जिससे कि वह पक्के घर में रह सके तथा इस पैसे का दुरुपयोग कहीं ना किया जाए आवास बनने के दौरान लगातार नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बलहा सरोज सोनकर ने सभी मौजूद नगर लाभार्थियों से केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं को तथा सभी लाभार्थियों को दिए जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया,ब्लॉक सभागार की मीटिंग के बाद विधायक ने वार्ड नंबर 15 में आवास लाभार्थी के घर पहुंच कर उनके आवास का शिला पूजन किया इस दौरान लाभार्थी काफी प्रसन्न नजर आए तथा विधायक की काफी प्रशंसा की विधायक ने आवास शिलापूजन स्थल पर लाभार्थी को शुभकामनाएं दिया।
इस तरह सभी लोगों से अपील है कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार तीसरी बार बनाए ,कार्यक्रम में नगर पंचायत मिहीपुरवा के सभासद हर्षित शुक्ला गुलाम रब्बानी, राजेश चौरसिया,सुयेब रायन, नूरुल खान, राजकुमार, जगदीश कुमार, मक्कू,जुबेर अहमद आदि सभी सभासद सहित नगर पंचायत परियोजना अधिकारी सुभाष त्रिपाठी, सुडा स्टेट कोऑर्डिनेटर दिलीप कुमार सीएलडीसी अमित सिंह एवं पंचायत सचिन अर्जुन सोनकर रामा दल मौर्य आदि मौजूद रहे।