Friday, October 31, 2025
Homeआजमगढ़विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष ने किया दीप जलाकर विरहा का उद्घाटन

विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष ने किया दीप जलाकर विरहा का उद्घाटन

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले के बिलरियागंज बाजार में दुर्गा पूजा मेला के उपलक्ष में पक्का पोखरा बिलरियागंज के प्रांगण में आजाद धर्म रक्षक दल द्वारा शुक्रवार की रात बिरहा कंपटीशन का आयोजन किया गया था, जिसमें इलाहाबाद से सुमित्रानंदानी और बलिया जिला से अखिलेश यादव बिरहा कलाकार आए हुए थे। बिरहा प्रारंभ होने से पहले नगर पालिका परिषद बिलरियागंज अध्यक्ष मीना पासवान वह क्षेत्रीय विधायक समाजवादी पार्टी से नफीस अहमद ने दीप जलाकर बिरहा का शुभारंभ किया ।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष हाजी मोहम्मद आरिफ वीरेंद्र विश्वकर्मा पूर्व महा प्रधान दिलबर यादव व कोमल पासवान पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश पासवान भीमा यादव वीरेंद्र यादव राम विजय यादव श्याम नारायण सिंह उर्फ सिंह बाबा आदि गडमान्य लोग मौजूद थे। बिरहा का शुभारंभ अखिलेश यादव ने भजन और लोकगीत से प्रारंभ किया इसके बाद इस अंदाज में सुमित्रानंदानी भी गाती रही दोनों कलाकार एक से बढ़कर एक रामायण पर आधारित प्रस्तुतीकरण किया तो वही कमेटी कार्यकर्ता बृजेश यादव वरुण यादव उमेश यादव अंगद गुप्ता पवन मद्धेशिया आदि ने सुबह तक बिरहा कलाकार और आगंतुक मेहमानों को समय-समय पर गरमा गरम चाय पिलाकर चार्ज करते रहे इस मौके पर आजाद धर्म रक्षक दल के संयोजक दिलबर यादव ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया वहीं विधायक नफीस अहमद ने बताया कि बिरहा के माध्यम से मास्टर साहब सर्व समुदाय को एक प्लेटफार्म पर जोड़ने का काम करते हैं जो बहुत पहले से चला आ रहा है। इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए जिसमें लोग एक दूसरे से हस बोलकर मिले और इसी के माध्यम से एकता बढ़ती रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments