Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनो हेलमेट नो पेट्रोल का मिला-जुला असर

नो हेलमेट नो पेट्रोल का मिला-जुला असर

शासन के आदेश का हो रहा खुला उल्लंघन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अब सरकार ने बिना हेलमेट फर्राटा भरने वाले दोपहिया चालकों पर शिकंजा कसने का प्रयास किया है जिसके लिए पेट्रोल टंकियों पर बाकायदा नो हेलमेट नो पेट्रोल का बैनर लगाकर दोपहिया चालकों को जागरूक करने का काम कर रही है। बावजूद इसके कुछ दो पहिया चालक बिना हेलमेट के सड़क पर सरपट दौड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। जब वह पेट्रोल टंकियों पर फ्यूल लेने जा रहे हैं तो किसी दूसरे के हेलमेट को लगाकर फ्यूल भरवा ले रहे हैं। इस प्रकार सरकार द्वारा नो हेलमेट न पेट्रोल का फंडा जिससे दोपहिया वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलती फेल होती नजर आ रही है। सिंदुरिया स्थित एक पेट्रोल टंकी पर कई ग्राहक ऐसे देखने को मिले जो बिना हेलमेट के गाड़ी तो चला तो रहे थे लेकिन जब पेट्रोल लेने की बात आई तो किसी दूसरे का हेलमेट लेकर तेल भरवा ले रहे हैं।ऐसे में संबंधित विभाग को पेट्रोल टंकी पर कार्यरत कर्मचारियों को सख्त हिदायत दें और सम्भव हो तो कार्यवाही भी करें ताकि जो कोई भी दूसरे का हेलमेट लेकर तेल भरवाते है उन्हें पेट्रोल न दिया जाय।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments