Wednesday, October 15, 2025
Homeबिहार प्रदेशमिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर ने थामा BJP का दामन, बोलीं- समाजसेवा...

मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर ने थामा BJP का दामन, बोलीं- समाजसेवा के लिए राजनीति में शामिल हुईं

बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा राजनीतिक बढ़ावा देते हुए, लोक और भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर मंगलवार को पटना में बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गईं। सूत्रों के अनुसार, ठाकुर के दरभंगा के अलीनगर से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना है।

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।

इस अवसर पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एनडीए की जीत पर भरोसा जताया और विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कई विधायक जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें – बहराइच में ठेकेदार ने अवैध रूप से काटे सागवान के पेड़, वन विभाग ने जांच के दिए आदेश

गायिका मैथिली ठाकुर ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बहुत प्रेरित हूँ। मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल होने से राजनेता नहीं बनती; मैं यहाँ समाज की सेवा और उनके विचार लोगों तक पहुँचाने के लिए आई हूँ। मैं मिथिला की बेटी हूँ और मेरी आत्मा मिथिला में बसती है। पार्टी जो भी आदेश देगी, मैं वही करूँगी।”

मैथिली ठाकुर कौन हैं?

चुनाव आयोग ने मैथिली ठाकुर को बिहार का ‘स्टेट आइकॉन’ नियुक्त किया है। उन्हें संगीत नाटक अकादमी द्वारा 2021 में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। बिहार के मधुबनी ज़िले में जन्मी मैथिली ठाकुर ने मैथिली, भोजपुरी और हिंदी में पारंपरिक लोकगीत प्रस्तुत किए हैं और बिहार की सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान दिलाई है।

यह भी पढ़ें – 15 अक्टूबर: इतिहास के पन्नों में दर्ज प्रेरक घटनाएँ और उपलब्धियाँ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments