April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मिथिला महोत्सव बालू पर 10 फीट ऊंची उन्नत मिथिला विकसित बिहार के 7 सूत्र स्लोगन के उकेरी

अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर आकृति उकेर बिहार वासियों को किया जागरूक

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उन्नत मिथिला, विकसित बिहार रेत कलाकृति के जरिए अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र द्वारा लोगों को जागरुक किया गया जन जागरूकता को लेकर सैंड आर्टिस्ट के कलाकृति को लोगों ने सराहना की जो गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मिथिला महोत्सव के उद्घाटन अवसर जन जागरूकता को लेकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने विकसित बिहार के सात सूत्र कलाकृति बनाकर “उन्नत मिथिला, विकसित बिहार” का संदेश दिया हैं।वही पूर्वी चंपारण जिले के सिकरहना अनुमंडल अन्तर्गत घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड के बिजबनी गांव निवासी रेत कला के मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने मधुबनी जिले के वाटसन स्कूल परिसर में जिला प्रशासन मधुबनी के अनोखी पहल पर दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद गुरुवार को मुख्य मंच के ठीक सामने में एक ट्रक बालू पर 10 फीट ऊंची “उन्नत मिथिला, विकसित बिहार” स्लोगन से बिहार सरकार के विकसित बिहार के सात सूत्र योजना की मनमोहक कलाकृति उकेरी ।बता दें जन जागरुक करती इस मनमोहक कलाकृति एवं कला को देख मधुबनी डीएम अरविंद वर्मा ने अभिभूत होकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को विशेष बधाई दी। वहीं यह आकर्षण का केन्द्र भी बना रहा ।महोत्सव देखने आ रहे लोग अपने सेलफोन में सेल्फी भी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे। जिससे यह तस्वीर वायरल हो गई। इस मौके पर उपस्थित मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार यादव, डीडीसी दीपेश कुमार, मधुबनी सदर एसडीएम अश्वनी कुमार, जिला कला सांस्कृतिक पदाधिकारी नीतीश कुमार समेत सभी वरीय पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने मधुरेंद्र की कला का प्रशंसा करते बधाई दी।