तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन, प्रतिभागियों को मिला प्रमाण-पत्र - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन, प्रतिभागियों को मिला प्रमाण-पत्र

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी देवरिया एवं कुशीनगर के सहयोग से जिला ग्राम्य विकास संस्थान, देसही देवरिया में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया। यह कार्यक्रम 23 जुलाई से प्रारंभ हुआ था।
समापन समारोह में तरकुलवा के खंड विकास अधिकारी परशुराम राम ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए ग्राम्य विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए तथा समूह चित्र स्मृति-स्वरूप भेंट किए गए।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला एवं राज्य स्तरीय विशेषज्ञों तथा विषय-विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा व्याख्यान के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित एक संकलित पुस्तिका भी प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई गई।
प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की मांग की। समापन सत्र में जिला प्रशिक्षण अधिकारीअरुण कुमार पांडेय ने सभी प्रतिभागियों, वक्ताओं एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षुओं से अपने दायित्वों का सजगता से निर्वहन करने और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।