
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वन स्टॉप सेंटर पर आयोजित किया गया । जिला बाल संरक्षण अधिकारी विनोद सिंह के द्वारा बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने के बारे में बताया गया । जिसके उपरांत नीलम शुक्ला के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,बाल सेवा योजना ,स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला विधवा पेंशन को विस्तार से बताया गया, साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ में 18वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने तथा बाल श्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
आज की सबसे बड़ी चुनौती बढ़ता स्ट्रेस और डिप्रेशन
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़