
प्रधानाचार्य ने बालिका शिक्षा पर दिया बल
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। मदरसा दारूल ओलूम सरकार आसी में गुरुवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य मु० रहमतुल्लाह ने बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा और समाज में उनकी समान भागीदारी, बालिकाओं की शिक्षा और आत्मनिर्भरता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और बालिका शिक्षा पर जोर दिया।शासन द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उन्होंने जानकारी दी।उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानूनी अधिकारों और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। इस अवसर पर शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी अब्दुल गफ्फार आजमी, मु० इलियास, फिरोज अख्तर, मु० हामिद, मु० खुर्शीद, एहसान अहमद, नसीम अहमद, मु०शोएब, शाहिद अली, मु० दानिश, मु०मोहासिन, वासिल अली, इमाम अख्तर, खुर्शीद अहमद, मु०आदिल, फसाहत हुसैन, मु० अलाउद्दीन, गुलाम मुजतबा, मु० फुर्कानुल्लाह, नुदरत फातिमा, वसी अहमद, मु० असलम, वाहिद अली आदि मौजूद रहे।
More Stories
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर
बिधियानी रोड पर पैचिंग कार्य शुरू, राहगीरों को मिलेगी राहत