July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-05 अभियान संचालित

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 13 जुलाई 2025 को देवरिया जनपद के समस्त थानों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गठित एंटी रोमियो व मिशन शक्ति टीमों ने सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और धार्मिक स्थलों पर जाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया। इस दौरान उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी देने के साथ टेम्पलेट भी वितरित किए गए।थाना रुद्रपुर क्षेत्र में महिला आरक्षी शशिकला राजभर, सोनम यादव, कोमल मौर्या, सुधा मिश्रा और पूनम यादव द्वारा मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत महिलाओं और स्कूली छात्राओं को डॉयल-112, हेल्पलाइन-181, वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, सीएम हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेंटर-181, स्वास्थ्य सेवा-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि नम्बरों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।इसी क्रम में थाना सुरौली की मिशन शक्ति दीदी महिला आरक्षी अंजली तिवारी ने कस्बों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर महिलाओं को उक्त सभी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी तथा किसी भी विपरीत स्थिति में इनका प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थानों की एंटी रोमियो और मिशन शक्ति टीमों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने महिलाओं को न केवल हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, बल्कि आत्मरक्षा और सतर्कता संबंधी सुझाव भी दिए।इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, उन्हें सुरक्षा के प्रति सजग बनाना तथा किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र सहायता हेतु संसाधनों से परिचित कराना है।