संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत संत कबीर नगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज की कक्षा 12वीं की छात्रा श्रेया चौधरी को एक दिन का सांकेतिक पुलिस अधीक्षक बनाया गया। छात्रा ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कर पीड़ितों की समस्याओं को सुना और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान छात्राओं को महिला अपराधों से संबंधित कानूनी प्रावधान, हेल्पलाइन नंबरों (1090, 1930, 112, 181, 1076, 108, 1098, 102) तथा महिला सुरक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियाँ दी गईं।
इसी क्रम में शारदीय नवरात्र पर कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। विकास खंड बघौली में विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी ने 27 कन्याओं का पूजन कर उपहार वितरित किए। वहीं जिला उपाध्यक्ष भाजपा किरन प्रजापति ने संयुक्त जिला चिकित्सालय खलीलाबाद स्थित वन स्टॉप सेंटर पर 15 कन्याओं को तिलक व चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया और उपहार भी प्रदान किए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अर्जित प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


महिला सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो स्क्वॉड ने भी बालिका सुरक्षा अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन खलीलाबाद समेत कई स्थानों पर टीम ने भ्रमण कर महिलाओं व छात्राओं को आत्मरक्षा की जानकारी दी। इस दौरान 50 पंपलेट वितरित किए गए, 30 व्यक्तियों से पूछताछ की गई और 4 शोहदों से माफीनामा भरवाकर चेतावनी दी गई।
मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत हुए इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, समाज में उनके प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करना और उन्हें एक सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है।