संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर मिशन शक्ति 5.0 के तहत व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वन स्टॉप सेंटर, खलीलाबाद और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बघौली में आयोजित किया गया।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया। इसमें नियमित स्नान, भोजन से पहले और शौचालय के बाद हाथ धोना, दांतों की सफाई, बालों की नियमित सफाई, नाखूनों को साफ रखना, स्वच्छ कपड़े पहनना और खांसी-छींक को ढकना जैसे उपाय शामिल थे। छात्रों को समझाया गया कि व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने से बीमारियों और संक्रमण के फैलने से रोकथाम होती है, शरीर से दुर्गंध दूर रहती है और आत्मविश्वास बढ़ता है।
वन स्टॉप सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मासिक धर्म स्वच्छता पर भी जागरूकता दी गई। इसमें बताया गया कि सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करें और इस्तेमाल के बाद इसे इधर-उधर न फेंककर डिस्पोज़ल वाले स्थान में ही डालें। उपयोग किए गए पैड को टॉयलेट पेपर में लपेटकर ढक्कन वाले कूड़ेदान में डालना सबसे उचित तरीका है।
इस अवसर पर शुभम चौधरी, अमन कुमार, पूनम शुक्ला (काउंसलर), प्रतिमा चंद (केस वर्कर) के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक, छात्राएं और पीड़िताएं उपस्थित रहीं।
मिशन शक्ति 5.0: व्यक्तिगत एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता संपन्न
RELATED ARTICLES