Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमिशन शक्ति-5.0 : एंटी रोमियो स्क्वॉड का बालिका सुरक्षा अभियान, शोहदों पर...

मिशन शक्ति-5.0 : एंटी रोमियो स्क्वॉड का बालिका सुरक्षा अभियान, शोहदों पर कसा शिकंजा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत जनपद में एंटी रोमियो स्क्वॉड ने बालिका सुरक्षा अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी पूनम मौर्या के नेतृत्व में महिला आरक्षियों एवं पीआरडी कर्मियों की टीम ने सिटी क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा एवं आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया। अभियान के दौरान खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 1076, 1098, 108, 102 और 1930 (साइबर हेल्पलाइन) की जानकारी दी गई। टीम ने लगभग 50 पंपलेट वितरित किए। एंटी रोमियो चेकिंग के दौरान समय माता मंदिर, मेहदावल बाईपास और बैंक चौराहा पर 30 लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान दो युवकों से माफीनामा भरवाकर चेतावनी दी गई और उन्हें छोड़ दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments