
यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के दिशा निर्देश में पर्यावरण संरक्षा, पानी और बिजली की बचत के लिए वाराणसी मंडल पर मिशन लाइफ अभियान चलाया जा रहा हैं, इसके तहत यात्रियों को पानी की बर्बादी और बिजली को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
इसी क्रम में बुधवार को वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु विभिन्न कदम एवं जन -साधारण को जागरूक करने हेतु रैली एवं श्रम दान किया गया । इसके साथ-साथ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर आलोक केशरवानी के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा लगभग 200 रेल यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने लिए शपथ दिलाई गयी।
इसके अतिरिक्त जीरो प्लास्टिक कन्जम्शन के अंतर्गत वाराणसी सिटी स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुलों, प्लेटफार्मों एवं गुजरने वाली गाड़ियों में यात्रियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकरी देते हुए उसका प्रयोग न करने की अपील की गयी और इसके लिए यात्रियों में प्लास्टिक के थैले के स्थान पर कपड़े के थैले के प्रति जागरूक करने हेतु कपड़े के थैलों का निःशुल्क वितरण किया गया I
इसके अतिरिक्त पर्यावरण को हरा-भरा एवं शुद्ध बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) आलोक केशरवानी के नेतृत्व में अधिकारीयों और कर्मचारियों द्वारा वाराणसी सिटी स्टेशन परिसर में पौधा रोपण एवं श्रम दान किया गया ।
इस अभियान में स्टेशन अधीक्षक ई.एच.हाशमी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक डी.नारायण,जेई/ईएनएचएम/वाराणसी पवन कुमार सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक/ईएनएचएम/वाराणसी अजय द्विवेदी, ए.एस.आई. सुनील यादव, सेक्शन इंजिनियर जीतेन्द्र कुमार, अनूप कुमार, दीपक कुमार, शिवाकांत पाण्डेय एवं रेलवे कर्मचारियों की टीम ने सहयोग किया एवं यात्रियों से पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करने एवं प्लास्टिक आइटम जैसे बोतल पॉलिथीन रैपर आदि को जीरो प्लास्टिक बैग में डालने का अनुरोध किया। इसके साथ ही वाराणसी मंडल पर लगाये गए प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीन के महत्त्व एवं उपयोग के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई,यात्रियों को पानी की बोतलों को क्रशर मशीन में डालने, नए पेड़ लगाने, प्लास्टिक का प्रयोग न करने,रेल परिसर एवं रेल गाड़ियों में गन्दगी न फ़ैलाने, स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और खाद्य पदार्थों की बर्बादी को रोकने हेतु जागरूक किया गया ।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की