संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी के खलीलाबाद विधानसभा सभा क्षेत्र के विधायक अंकुर राज तिवारी का सोशल मीडिया के फेसबुक पर फर्जी अकाउंट/ पेज का मामला प्रकाश में आया है। इस अकाउंट से भ्रामक और अनावश्यक पोस्ट कर लोगों को गुमराह भी किया जा रहा है।
जिसके सम्बन्ध में विधायक प्रतिनिधि सत्य प्रकाश मिश्र ने कोतवाली खलीलाबाद में प्रार्थना पत्र देकर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विधायक प्रतिनिधि श्री मिश्र ने लिखा है कि सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के नाम से सोशल मीडिया के फेसबुक पर ankurrajtiwariyouthgroup के नाम से फर्जी अकाउंट चलाया जा रहा हैl जिससे, भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट और फोटो शेयर कर उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे विधायक अंकुर राज तिवारी की गरिमा को ठेस पहुंचा है। बताया है कि फर्जी फेसबुक पोस्ट के जरिए करण सिंह नामक व्यक्ति ने भ्रामक पोस्ट मसलन “मुझे हर जिले से 20 लोगों की आवश्यकता है, घर से काम करें सिर्फ जिले का नाम व्हाट्सएप करें डालकर उनकी छवि को खराब करने का कार्य कर रहा है।
कोतवाली पुलिस ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और मामले को साइबर सेल को भेज दिया है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन