Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशठेलिया हटाने को लेकर दबंगो ने की पटाई, किशोरी घायल

ठेलिया हटाने को लेकर दबंगो ने की पटाई, किशोरी घायल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l शहर के घसियारीपुरा मोहल्ले में रात को ठेला हटाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान कार सवार अज्ञात लोगों ने जमकर मारपीट की। जिसमें किशोरी समेत आठ लोग घायल हो गए। किशोरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मारपीट करने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए।

जिले के कोतवाली नगर के मोहल्ला घसियारीपुरा मोहल्ला निवासी बबलू ठेला लगाकर घर का खर्च चलाते हैं। शुक्रवार की रात अस्पताल चौराहा से बबलू दुकान बंद करने के बाद ठेला लेकर घर जा रहे थे। मोहल्ले में पहुंच गए थे। बबलू का कहना है कि मोहल्ला निवासी ललित जायसवाल के यहां शादी कार्यक्रम था। शादी में तैयार होने के लिए एक महिला पास में स्थित ब्यूटी पार्लर से आई। कार सवार लोग महिला को लेकर जाने लगे। रास्ते से ठेलिया हटाने को लेकर बबलू और कार सवारों से विवाद हो गया। इससे कार सवार लोग नाराज हो गए। सभी ने वाहन से उतरकर बबलू, गौरी, शरद सिंह, सुभाष, मीना, उर्मिला और गिरीश कुमार को से जमकर मारपीट की। दबंगों ने रॉड से हमला किया। जिसमें किसी का सिर फट गया तो किसी का पैर फ्रेक्चर हो गया। गौरी (14) वर्ष की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। उधर मारपीट करने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए। पीड़ित सुभाष ने कोतवाली नगर में तहरीर दी है।

प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच चल रही है। इसके बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments