
पत्रकार महकमे में मची खलबली
अंबेडकरनगर(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र के राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम जयसिंहपुर निवासी पत्रकार राजकुमार मौर्य पदुमपुर बाजार से सब्जी लेकर घर जा रहे थे, घर से लगभग पांच सौ मीटर पहले दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए। गोली कमर के नीचे लगने से राजकुमार मौर्य हल्ला मचाने लगे तो बगल के खेत में काम कर रहे किसान दौड़े और घर नजदीक होने के कारण गांव वाले व परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। घटाना की सूचना तत्काल थाने पर दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तत्काल सीएचसी जहांगीरगंज भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पत्रकारों में खलबली मच गई और बड़ी संख्या में पत्रकारो का जमावड़ा सीएचसी पर हो गया। आक्रोशित पत्रकारों ने दिनदहाड़े एक पत्रकार के ऊपर गोली चलाने वाले को शीघ्र गिरफ्तार करने और सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की