महादेव होटल में बदमाशों का तांडव, मैनेजर समेत तीन घायल, एक वाराणसी रेफर - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महादेव होटल में बदमाशों का तांडव, मैनेजर समेत तीन घायल, एक वाराणसी रेफर

सुखपुरा/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

थाना क्षेत्र के हनुमानगंज स्थित महादेव होटल में शनिवार की देर रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। चाकू से हमले में होटल मैनेजर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि होटल मालिक बाल-बाल बच गए। मैनेजर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे तीन-चार युवक होटल पहुंचे और खाना मांगा। मैनेजर संतोष मिश्रा द्वारा खाना न होने की बात कहने पर विवाद बढ़ गया और हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान आरोपित युवकों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया, जो चाकू और रिवॉल्वर से लैस होकर वहां पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले मैनेजर पर चाकू से हमला कर लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई की। बीच बचाव करने पहुंचे वेटर अरविंद कन्नौजिया (18) निवासी करनई तथा मैनेजर का दोस्त राजू गुप्ता (30) निवासी बलिया भी चाकू लगने से घायल हो गए। हंगामे के बीच होटल मालिक मोहनीश गुप्ता एक कमरे में भागकर जान बचाने में सफल रहे। जाते-जाते बदमाशों ने गेट पर तैनात गार्ड को रिवॉल्वर दिखाकर दरवाजा बंद न करने की धमकी दी। आरोप है कि बदमाश जिला चिकित्सालय तक पहुंचे और वहां तैनात डॉक्टर को मेडिकल न बनाने की चेतावनी भी दी।

घटना की सूचना पर देर रात पुलिस अधीक्षक और प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे मौके पर पहुंचे। होटल मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने महादेव मोटर्स के कर्मचारी कमलेश राजभर निवासी बरगईया के बारी (थाना सुखपुरा) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।