July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार करना पड़ा महंगा

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
सदर तहसील के लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार करना भारी पड़ गया। लेखपाल द्वारा नियम अनुसार कार्य करने पर बाधा डाल गया, चाकू के नोक पर कार्य कराए जाने का प्रयास किया गया। लेखपाल के प्रार्थना पत्र पर गीडा थाना ने मुकदमा दर्ज किया। गीडा थाना क्षेत्र – के हरैया गांव में मंगलवार को चकरोड़ की पैमाईश करने गए सदर तहसील के लेखपाल धर्मेंद्र सिंह से दुर्व्यवहार कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। लेखपाल धर्मेंद्र सिंह की तहरीर पर तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के आदेश पर हल्का लेखपाल धर्मेंद्र सिंह हरैया गांव में चकरोड़ की पैमाईश करने गए थे। आरोप है कि पैमाईश के दौरान कुछ लोगों ने लेखपाल के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिए। साथ ही पैमाईश के दौरान फीता को फेंक कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए चाकू निकाल लिया।
प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र राय ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर हरैया निवासी अशफाक, आतिफ तथा बीरू के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।