Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहैंड पम्प रीबोर व मरम्मत के नाम पर लखिमा थरुआ में सरकारी...

हैंड पम्प रीबोर व मरम्मत के नाम पर लखिमा थरुआ में सरकारी धन का गोलमाल

राम जानकी व काली मंदिर के महन्त ने खोला
राज

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रो में शुद्ध पेय जल की व्यवस्था को लेकर ग्राम सभाओं में खराब पड़े हैंड पंपों का रीबोर व मरम्मत कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में धन उपलब्ध करा रही है । वही सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा थरूआ में हैंड पंप के रीबोर व मरम्मत के नाम पर सरकारी धन का गोल माल करके जिम्मेदारों द्वारा पैसा हजम कर लिया गया है।जिसका साक्ष्य दो वर्षों से ग्राम सभा में पड़े खराब हैंड पम्प व राम जानकी मंदिर व काली मंदिर के महन्त ने राज खोल दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा थरुआ में हैंड पंप रीबोर व मरम्मत के नाम पर सरकारी धन का गोल माल किया गया है। जिसमे 27-4- 2022 को हैंड पम्प रीबोर पर 28410 रुपये ,तथा 12-4-2022 को राम जानकी मंदिर व काली मंदिर परिसर में स्थित हैंडपंप रीबोर के नाम पर 28360 रुपये भुगतान करा लिया गया है ।तथा शेष हैंड पंपो के मरम्मत हेतु सामग्री का भुगतान 7-9-2022 को 48977 रुपये का भुगतान करा लिया गया है जबकि जमीनी हकीकत यह है कि ग्राम सभा मे आज भी दर्जनों हैंड पम्प दो वर्षों से खराब पड़े है।जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही है ।इसका नाजायज फायदा उठाते हुए जिम्मेदारों द्वारा लाखों रुपये का रीबोर व मरम्मत के नाम पर धनराशि निकाल लिया गया है।इसका जमीनी हकीकत जानने ग्राम सभा मे पहुचे तो काली स्थान पर लगे हैंडपम्प का झाड़ झंखाड़ के बीच दो वर्षों से खराब पड़ा है।इसकी सच्चाई मंदिर के महन्त प्रयागदास ने बताया कि इस हैंडपम्प को खराब हुए दो वर्ष हो गए है ।परन्तु कोई ज़िम्मेदार सुधि लेने आज तक नहीं आया।और पैसा निकाल कर गोल माल कर लिया गया है। इस समस्या पर ग्राम सभा के अशोक पटेल,अनिल कुमार, आफताब आलम, गिरजेश,गोरख अर्जुन,अंकित,अमर, कन्हैया हाफिज,मनोज, आदि लोगो ने जिलाधिकारी से जाच करा कर मामले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments