July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नाबालिग रोड पर तेज रफ्तार मे भर रहे फर्राटा, जिम्मेदार साधें चुप्पी

वाहनों की जांच समय पर नहीं होने से क्षेत्र में बढ़ रही दुर्घटनाएं

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। परसा मलिक थाना क्षेत्र में इन दिनों दो पहिया वाहनों की रफ्तार पर अकुंश लगाने मे स्थानीय प्रशासन पूर्ण रूप फेल होते नजर आ रही है। उपरोक्त थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले चौराहा कोहरगडडी, तरैनी, असुरैना, सेखुआनी, परसा मलिक, पेड़ारी सहित सभी छोटे बड़े चौराहों पर तेज गति मे नाबालिग लड़के बगैर हेलमेट तीन सवारी बाईक लहराते हुई तेज रफ्तार मे वाहनों को चला रहे हैं। थाना क्षेत्र मे बाईक से होने वाली घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ रही है। वही तेज रफ्तार मे चला रहे बाईक चालकों को देखकर स्थानीय नागरिक व राहगीर पहले ही रास्ता छोड़कर सडक किनारे खड़े हो जाते हैं। जब तेज रफ्तार मे चला रहे वाहन चालक वहा से चले जाते हैं तब फिर लोग रोड पर चलते हैं। बताते चलें कि उपरोक्त थाना क्षेत्र मे नाबालिग बाईक चालको की लापरवाही से हर रोज कोई न कोई घायल हो जा रहे है। वही तेज रफ्तार बाईक चालक लोगों को ठोकर मार
कर मौके से फरार भी हो जाते हैं।