Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपश्चिम बंगाल से नाबालिग बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल से नाबालिग बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार


महुआडीह पुलिस ने 8 दिन की मेहनत के बाद किया खुलासा, विधायक शलभ मणि ने कहा—जिहादियों पर होगी कठोरतम कार्रवाई

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।।महुआडीह थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग बालिका को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बर्दमान जिले के आसनसोल से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी नरगिस खातून समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद सादर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोपियों को “जिहादी” बताते हुए कठोरतम कार्रवाई की बात कही। मामला कैसे शुरू हुआ 6 अगस्त 2025 को पीड़िता के पिता ने महुआडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी घर से गायब है और आशंका है कि वह किसी अज्ञात व्यक्ति के बहकावे में आ गई है। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कई टीमें तलाश में लगाईं। सोशल मीडिया से हुई पहचान जांच में पता चला कि करीब 8 माह पहले पीड़िता की इंस्टाग्राम पर आरोपी नरगिस खातून से जान-पहचान हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और नियमित बातचीत होने लगी। करीब एक माह पहले नरगिस पीड़िता के पड़ोसी के यहां आई थी, जहां से पीड़िता उसे अपने घर ले आई। नरगिस कुछ दिनों तक पीड़िता के गांव में रही। योजना बनाकर किया अपहरण पुलिस के अनुसार, नरगिस, उसकी बहनें और पिता ने मिलकर योजना बनाई और 6 अगस्त को पीड़िता को बलिया बुलाया। वहां से वे उसे अपने साथ पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले, आसनसोल स्थित सान्ता 8 नंबर बस्ती, बर्नपुर, थाना हीरापुर के घर ले गए, जहां पीड़िता को छुपाकर रखा गया।पश्चिम बंगाल में दबिश महुआडीह पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और तकनीकी जांच के आधार पर पीड़िता का ठिकाना पता लगाया। टीम ने आसनसोल पहुंचकर मुख्य आरोपी नरगिस खातून, उसके पिता अलाउद्दीन, बहन नगमा और आयशा बेगम को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 4 एंड्रॉएड मोबाइल फोन भी बरामद हुए। विधायक का बयान बरामदगी के बाद विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर लिखा—”जिहादी नरगिस खान, उसका पिता और बहन दबोच लिए गए हैं। बच्ची सकुशल आसनसोल से बरामद कर ली गई है। जिहादियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि उनकी सात पुश्तें याद रखेंगी। समाज को सजग रहकर पीड़ित परिवारों का साथ देना होगा।” पुलिस की आगे की कार्रवाई गिरफ्तार आरोपियों को महुआडीह लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की गई और जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments