बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के थाना बरहज अंतर्गत एक क्षेत्र की एक वादिनी ने बुधवार को अपनी नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी हैं।
बुधवार को बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वादनी ने थाने में आकर लिखित सूचना देते हुए बताया कि,उनकी एक नाबालिग बच्ची है जिसके साथ उनके गांव का एक बालिग युवक ने दुष्कर्म किया , जिससे लड़की को गर्भ ठहर गया । इस मामले में थाने पर लिखित सूचना पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । बुधवार को पुलिस अधीक्षक जय विक्रांत द्वारा फॉरेन्सिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है । अन्य साक्ष्य इकठ्ठा किए जा रहे हैं । पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
नाबालिग से दुष्कर्म, मुकदमा पंजीकृत
RELATED ARTICLES
