मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत
कर्नलगंज, गोण्डा । (राष्ट्र की परम्परा/RKP NEWS)। स्थानीय थाना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गुरसड़ी निवासी नाबालिग शिवम ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से कोतवाली को ऑन लाइन तहरीर भेजा है। जिसमें कहा गया है कि बीते 24 अगस्त की शाम करीब पांच बजे हल्का दरोगा तीन सिपाहियों के साथ अपनी कार से उसके ईंट प्लांट पर पहुंचे और बिना किसी कारण के उसे तरह तरह की धमकी देते हुये मारने को कहने लगे। आरोप है कि दरोगा ने उसे नेता बनने की बात कहते हुये कहा कि अपना सारा मामला सुलह कर लो नही तो घर के अंदर से गांव के लोगों की नाली निकलवा देने व जेल भेज देने की धमकी दी। आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने बीते 29 अप्रैल को उसके माता-पिता को गाली देते हुये घर मे घुसकर मारा पीटा था। जिसमें उसके मां की तरफ से एनसीआर भी दर्ज है। नाबालिक किशोर का आरोप है कि दरोगा की गतिविधियों से लगता है कि दरोगा विपक्षियों से मनचाहा लाभ अर्जित करके डरा धमका कर सुलह करवाने का दबाव बना रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज से उनके सीयूजी नंबर पर फोन करके जानकारी करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष