शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को दिलजाक रामनगर पुवायां रोड और चिनौर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, पार्षद पति रिंकू, पार्षद पति कृष्ण कुमार बिन्नू और पार्षद पति छंगेलाल राठौर भी मौजूद रहे। वित्त मंत्री ने पौधारोपण के दौरान कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं। पेड़-पौधे न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि वायु प्रदूषण कम करने, जलवायु को संतुलित रखने और भूमि का कटाव रोकने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही उनकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। ऐसे पौधे लगाए जाएं जो लोगों को छाया, फल और पर्यावरण के लिए लाभकारी साबित हों। नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाएगा। इसके लिए सभी को मिलकर जिम्मेदारी निभानी होगी। वहीं पार्षद पति छंगेलाल राठौर ने आश्वासन दिया कि लगाए गए सभी पौधों की पूरी देखभाल की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे सुरक्षित रूप से विकसित हों।