सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने छोटी दीवाली की संध्या पर दीवाली की लोकल फ़ॉर वोकल को बढ़ावा देने के हस्तनिर्मित वस्तुओं की खरीदारी सलेमपुर के स्टेशन रोड पर किया।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने दीवाली मनाने के लिए सलेमपुर में मिट्टी के दीये, मटकी, गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की मिट्टी की बनी मूर्ति खरीदी।
उन्होंने लोगों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।राज्यमंत्री ने लोगों से दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीप जला कर अपने घर-आंगन को रौशन करने अपील की।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा है कि मिट्टी के दीये हमारे कुम्भकार बंधुओं द्वारा बड़ी ही लगन और मेहनत से इस आशा के साथ तैयार किए जाते है कि दीपावली के अवसर पर लोग उनके दीये खरीदेंगे और दीवाली में जलायेंगे।
समाज के सभी वर्ग के लोग दीपावली का त्यौहार खुशी-खुशी मनाये इसलिए जरूरी है कि हम सब स्थानीय उद्यमियों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा तैयार की गई सामग्री को खरीदें और उनका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे।
उक्त अवसर पर अजय दूबे वत्स, अवधेश कुमार यादव,कन्हैया लाल जायसवाल,पुनीत यादव,लल्लन यादव,नागेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
More Stories
सपा जिला उपाध्यक्ष की मां की मृत्यु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत