February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्यमंत्री ने बलिया में इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स की स्थापना के लिए केंद्रीय मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम से की मुलाकात

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश के राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण आजाद अंसारी ने केंद्रीय मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम जीतन राम मांझी से नई दिल्ली में मुलाकात कर बलिया में इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स’ की स्थापना का अनुरोध किया है। केंद्रीय मंत्री माझी ने भी भरोसा दिलाया है कि पूर्वांचल के लोगों को इसकी सौगात मिलेगी और इस दिशा में हम सब मिलकर काम शुरू कर रहे हैं।मुलाकात के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री अंसारी ने बताया कि पूर्वांचल के जनपद मऊ, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, अंबेडकर नगर आदि में बुनकर समाज के लोग अधिक संख्या में हैं, लिहाजा उनकी बाहुल्यता को देखते हुए वस्त्र उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं से आच्छादित किया जाना आवश्यक है। इससे बुनकर समाज के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा और अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सकेगा। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही पूर्वांचल के लोगों को भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मंत्रालय की ओर से सौगात मिलेगी।