December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्यमंत्री ने पीड़ित बच्चे से की मुलाकात

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर की विधायक प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने शनिवार को गोरखपुर बी० आर० डी० मेडिकल कॉलेज पहुँचकर विगत दिवस जनपद देवरिया के रुद्रपुर विधानसभा के फतेहपुर की दुःखद घटना में पीड़ित परिवार के घायल 8 वर्षीय मासूम बच्चे अनमोल दुबे के सेहत के बारे में डॉक्टर से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि अनमोल बाबू जल्द से जल्द पूरी तरह से स्वस्थ हो जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इस घटना से जुड़े हर एक आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।सरकार इस घटना के दोषियों पर कार्यवाही कर रही है।