सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने सलेमपुर डाकबंगले पर कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली।उन्होंने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान में कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लगे रहे यह अभियान इस बार ऐतिहासिक हो।कार्यकर्ताओ के साथ बैठक के उपरांत
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया।
क्षेत्र से कैंसर के लिए आर्थिक सहायता, घरेलू झगड़ा, बिजली की समस्या,सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव आदि कार्यो का निस्तारण किया गया।उक्त अवसर पर बब्बन सिंह रघुवंशी,अशोक पाण्डेय,वीरेन्द्र कुशवाहा, अमरनाथ सिंह,जितेन्द्र सिंह,अजय दूबे वत्स,अनूप उपाध्याय,राकेश राय मंटू सिंह,धनन्जय चतुर्वेदी, सुनील यादव स्नेही,अमित सिंह,नागेन्द्र गुप्ता,प्रकाश पाण्डेय,अन्नू सिंह,अंकित मिश्रा, आनंद गौतम,विजय बहादुर गुप्ता आदि मौजूद रहे।