Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सीएचसी का किया उद्घाटन

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सीएचसी का किया उद्घाटन

अस्पताल में एक साथ 30 मरीजों को भर्ती कर इलाज करने की मिलेगी सुविधा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।स्वास्थ्य उपचार जैसी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने और लंबे इंतजार के बाद इंडो- नेपाल बार्डर के अति महत्वपूर्ण ग्रामसभा ठूठीबारी के टोला धरमौली में 30 शैया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को अस्पताल की सौगात दी। 4 करोड़ 62 लाख के भारी भरकम बजट से नवनिर्मित अस्पताल में ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, मेडिसिन स्टोर, पैथोलॉजी और अत्याधुनिक समेत कई सुविधाएं उपलब्ध होगी। ऐसे में स्वास्थ्य सेवा शुरू हो जाने से गंभीर मरीजों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उद्धघाटन के बाद वित्त राज्य मंत्री ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदेश में नित विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है। प्रदेश के हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत समेत अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र की लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठूठीबारी के टोला धरमौली में 30 शैया का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है। इससे क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य सेवाओं के लिये दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। अब उन्हें प्राथमिक स्तर पर ही उपचार सुविधाएं मिलती रहेगी।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पूर्व विधायक अरविंद नाथ उर्फ महंत दुबे, निचलौल चेयरमैन शिव नाथ मद्धेशिया, दुर्गा अग्रहरी, संतोष सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्त, जितेंद्र पाल सिंह, ग्राम प्रधान अजीत कुमार व सीएमओ महराजगंज नीना वर्मा, एसीएमओ डा राजेंद्र प्रसाद सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहें ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments