
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।राज्य मंत्री कृषि एवं कृषि शिक्षा बलदेव सिंह औलख ने चौक फार्म का निरीक्षण किया और जनपद में फसल उत्पादकता बढ़ाने के संदर्भ में कृषि अधिकारियों व केवीके कृषि वैज्ञानिकों के साथ वार्ता की।
कृषि राज्यमंत्री ने चौक फार्म को देखा और फार्म के प्रभारी फलाहारी बाबा से फार्म पर बोई जाने वाली फसलों और उनकी उत्पादकता के साथ वर्तमान में फसल की स्थिति की जानकारी ली। फलाहारी बाबा ने बताया कि वर्तमान में फसल अच्छी है, लेकिन अगर जल्द बारिश नहीं होती है तो सूखे की स्थिति हो सकती है। उन्होंने कृषि अधिकारियों से जनपद में फसलों की उत्पादकता, सिंचाई व्यवस्था और किसानों की आय बढ़ाने आदि पर चर्चा की और निर्देश दिया कि वर्तमान में वर्षा की स्थिति को देखते हुए नहरों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखें, सभी ट्यूबेलों को भी क्रियाशील रखें। उन्होंने ट्यूबेलों से सिंचाई की आवश्यकता को देखते हुए पर्याप्त विद्युत आपूर्ति हेतु भी निर्देश दिया। कृषि राज्यमंत्री ने खेतों के किनारे पापुलर के वृक्ष लगाने और फलदार वृक्षों की बागबानी हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया, ताकि उनको अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके। कृषि अधिकारियों से कहा कि जनपद में किसानों को जागरूक करें कि वे सिर्फ धान व गेहूं जैसी फसलों पर निर्भर न रहें सूखारोधी फसलों के साथ नकदी फसलों की खेती पर जोर दें। उन्होंनेविभाग से सूखे की आशंका को देखते हुए राजस्व विभाग के साथ मिलकर फसलों के सर्वे का कार्य समय से पूर्ण कर उसकी आख्या शासन को भेजने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डीडी कृषि रामशिष्ट, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, के वीके के कृषि वैज्ञानिक व अन्य संबंधित अधिकारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
More Stories
जूनियर बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 7 जुलाई से शुरू
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आंदोलन स्थगित
अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश