
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर पहुंचकर जिला अस्पताल में गत दिनों हुए सड़क हादसे में घायलों का, वार्ड में जाकर एक-एक व्यक्ति का हालचाल जाना। उन्होंने घायलों के परिजनों से अस्पताल में चल रहे हैं इलाज को लेकर जानकारी ली तथा उन्होंने घायलों से भी उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा यह संकट के समय में सरकार हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले एवं इलाज करा रहे घायलों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है।
प्रसाद ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद एवं झकझोर देने वाली थी, इस घटना को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समेत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सभी ने इस घटना पर दुख जताते हुए घटना में प्रभावित लोगों का युद्ध स्तर पर मदद का निर्देश दिया था।प्रसाद ने कहा कि इस घटना के उपरांत जिला प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस ने जिस तत्परता से पीड़ितों की मदद की वह सराहनीय हैं।जिला अस्पताल में घायलों का हालचाल लेने गए मंत्री के साथ उनके मीडिया प्रभारी विनीत मिश्र, भाजपा नेता कौशल मिश्र, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, विश्वदीप अवस्थी, प्रशान्त कठेरिया आदि मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस