कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
राजकीय मेडिकल कॉलेज हरका (रामपुर) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण प्रभारी मंत्री सतीशचंद्र शर्मा , विधायक सदर पडरौना एवं जिलाधिकारी रामेश रंजन द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान बारी बारी प्रत्येक कमरों का स्थलीय निरीक्षण किया गया । मंत्री ने पुस्तकालय,प्रयोगशाला/लैब, लेक्चर रूम,फर्नीचर, बेंच, कुसियों,लिफ्ट तथा विद्यार्थियों की क्षमता,कमरों के वेंटिलेशन, फॉर्सिलिंग, बाउंड्री वॉल, पार्किंग, आदि विकास परक निर्माण कार्यों की जानकारी ली जिसपर संबंधित अधिकारी ने जानकारी दी। निर्माण कार्य में अभी और कितना समय लगेगा इसकी भी जानकारी ली। मंत्री ने कहा गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए एवं उत्कृष्ट सामग्रियों का इस्तेमाल ही होना चाहिए । उत्कृष्ट गुणवत्ता सहित निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने हेतु सहायक अभियंता एवं अन्य अधिकारियों को मंत्री द्वारा आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक, अधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन