
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिस आजाद अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व ने देश को कोविड-19 महामारी के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने में मदद की है।
मऊ के सनबीम स्कूल में ‘लाभार्थी सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए, अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, स्वनिधि और कई अन्य योजनाओं ने महामारी के समय में सबसे जरूरतमंद और दलित व अन्य असहाय नागरिकों को जीवित रहने में मदद की।
उज्ज्वला, हर घर जल, स्वच्छ भारत और 20 लाख करोड़ रुपये के कोविड राहत पैकेज जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए अंसारी ने कहा कि इन फैसलों से अर्थव्यवस्था को मदद करने के अलावा कृषि और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उत्थान में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि मोदी कड़े और समय पर निर्णय लेने से नहीं कतराते हैं और इसके परिणामस्वरूप भारत ने आज शत प्रतिशत टीकाकरण हासिल कर लिया है, जबकि अधिकांश विकसित देश अभी भी पिछड़ रहे हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली मौजूदा डबल इंजन सरकार सभी योजनाओं को लागू कर विकास के अपने वादे को पूरा कर रही हैं।
कौशल विकास, मुद्रा और आयुष्मान भारत जैसी केंद्रीय योजनाओं के अनेक लाभार्थी लाभ प्राप्त कर रहे है।
इस अवसर पर मुन्ना दूबे, मनोज राय, अशोक सिंह, संजय पाण्डेय, रामाश्रय मौर्य, नूपुर अग्रवाल, राघवेंद्र शर्मा, कृष्ण राजभर, संजीव जायसवाल, सुधीर सोनकर, सर्वेश राय, संतोष वर्मा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र