
उपस्थिति हेतु बायोमैट्रिक प्रणाली का प्रयोग करने पर विशेष बल
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने निर्देश जारी किया है कि सभी विश्वविद्यालयों, संस्थानों तथा उनसे सम्बद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी।
निर्देशानुसार जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, वे परीक्षा फार्म भरने अथवा परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र नहीं होंगे। इस संबंध में जानकारी नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने, विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित करने और कक्षाओं में व्यक्तिगत रूप से विद्यार्थियों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।
विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमैट्रिक प्रणाली का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने पर बल दिया गया है, ताकि उपस्थिति की शुद्धता सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, परिसर की सुरक्षा एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु सभी कक्षाओं व प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि कुलाधिपति के निर्देश उच्च शिक्षा संस्थानों में अनुशासन, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता को सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम हैं।