करीब एक दशक पूर्व बनी थी यह मिनी मंडी

दर्जनों ग्रामीणों द्वारा किया गया अतिक्रमण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पतरेंगवां में करीब एक दसक पूर्व बना मिनी हाट स्थल वर्तमान में गांव के कुछ लोगों का आशियाना बन चुका है। जबकि इसका निर्माण सरकार द्वारा दस वर्ष पूर्व सहकारी समिति की सत्तर डिसमिल भूमि पर लाखों रुपए खर्च करके कराया गया था, कि इसमें मंडी से संबंधित कार्य होंगे। जिसमें गल्ले की खरीद, कृषि उत्पादों की खरीद बिक्री तथा सब्जी बाजार भी शामिल है। सप्ताहिक बाजार लगने की भी व्यवस्था शामिल है, लेकिन पतरेगवां गांव के कुछ लोगों ने इस मिनी हाट बाजार को अपनी पैतृक जागीर मान लिया है और इसे अपना आशियाना बना लिया है इतना ही नहीं इस मिनी हाट को कोई विश्रामालय तो कोई शयन कक्ष भी बना लिया है जिससे किसानों के हित में बनाया गया मिनी हाट बाजार वर्तमान में अतिक्रमण का शिकार होकर रह गया है। ग्रामीणों की इस करतूत से सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। ग्रामवासी विजय पटेल, नागेंद्र, राजदेव, जयचंद, राजकुमार, महंती पाल, पन्ने लाल, छोटे पाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर समस्या के त्वरित समाधान की मांग किया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्राम प्रधान पतरेगवां श्यामानंद ने बताया कि यह मिनी हाट बाजार निचलौल मंडी के तहत आता है, गांव के कुछ लोगों ने यहां अपना सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया है। जिसे उच्च अधिकारियों को स्वयं संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए।
एडीएम महराजगंज पंकज वर्मा ने बताया कि मंडी अथवा मंडी परिसर में यदि अतिक्रमण किया गया है तो यह कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा ,जांच टीम द्वारा जांच कराकर कार्यवाही की जा रही है।