Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की हालत नाजुक

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की हालत नाजुक

■यज्ञ से फिता काटकर घर जाते समय हुआ हादसा

■मौके पर डायल 112 ने 108 एम्बुलेंस से भिजवाया अस्पताल

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया टोला मुरली बारी निवासी दिनेश चौरसिया पुत्र बहादुर चौरसिया की बीते रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल गए जिन्हें इलाज हेतु बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज हेतु भेजा गया।
दरअसल दिनेश चौरसिया 45 वर्ष करीब 11 बजे रात को सिंदुरिया में हो रहे रुद्र महायज्ञ से फिता
काटकर वापस अपने घर मुरली बारी जारहे थे कि सिंदुरिया सिसवां मार्ग पर हरिहरपुर के सामने सिसवां मार्ग की तरफ से आ रही अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया।जोरदार ठोकर से दिनेश सड़क पर गिर गए जिससे सर में गंभीर चोटें आई और वह मूर्छित होकर गिर गये।राहगीरों की सूचना पर डायल 112 ने घटना स्थल पर पहुंचकर 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल महाराजगंज रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने गहन परीक्षण के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया ।
थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments