
आजमगढ़(राष्ट्र मि परम्परा)
गोसाई की बाजार आजमगढ़
गंभीरपुर थाना अंतर्गत अमौडा निवासी बीती रात एक बाइक सवार छुट्टा पशुओं से टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम अमौडा निवासी जगदीश राय 52 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नरसिंह राय मंगलवार की शाम को गोसाई की बाजार में कुछ सामान खरीदने हेतु आए थे, कुछ सामानो के की खरीददारी करके रात लगभग 10 बजे अपनी बाइक से घर जा रहे थे, गोसाई की बाजार पन्दहा मार्ग पर अपने गांव के पास पहुंचे ही थे, तभी सामने से अचानक पशुओं का झुंड सड़क पर आ गया जिससे जगदीश राय बाइक सहित टकरा गए जिनको पैर और सिर में गंभीर चोट आई हैं। स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए चिकित्सक के यहां ले जाया गया। गंभीर चोट होने के कारण जिनका इलाज असंभव था, अतः परिजन इलाज हेतु जिला मुख्यालय ले गए जहां पर ग्लोबल हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट