बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। तरकुलवा बाजार से बाजार कर बाइक से घर लौट रहे अधेड़ की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु देवरिया भेज दिया।उधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा सेमरा गांव का रहने वाला एक 70 वर्षीय उमेश सिंह पुत्र स्व विश्वनाथ सिंह रविवार की देर शाम बाइक से तरकुलवा बाजार करने गए थे।बाजार करने के उपरांत वह वापस घर लौट रहे थे।अभी वह मेन मार्ग कसया देवरिया पर सोनहुला रामनगर के नौका टोला के समीप पहुंचे थे किसी अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मार दी।जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंचे आसपास के लोग ने घायल को एंबुलेंस से तरकुलवा सीएचसी भिजवाया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिए।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु देवरिया भेज दिया।उधर पत्नी यशवंती देवी व बेटा प्रभात रंजन का रो रो कर बुरा हाल है।


More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार