परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम लवर्छि निवासी एक अधेड़ की बुधवार को सर्प के काटने से मौत हो गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम लवर्छि निवासी बृजकिशोर विश्वकर्मा 56 पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष विश्वकर्मा की बुधवार की सुबह जब अपने धान के खेत को देखने गए थे कि, किसी सर्प ने उन्हें काट लिया, किसी भी तरीके से वे घर आये और वही गिर पड़े, आनन फानन में लोगो ने बृजकिशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया तबतक वे चल फिर रहे थे, घर के कुछ लोगो द्वारा उनका इलाज कराने के लिए निजी साधन से बड़हलगंज ले जाया जाने लगा। बड़हलगंज अभी वे लोग पहुँचते की रास्ते मे उनकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के लिए महर्षि देवरहवाबाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बृजकिशोर बढ़ई का काम बरहज में करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे, उनकी 3 पुत्री व 2 पुत्र हैं, पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।