Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमवेशी को हांकने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से...

मवेशी को हांकने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ उम्र के व्यक्ति की हुई मौत

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)पयागपुर थाना अंतर्गत कांधी कुइयां गांव के करीब रेल लाइन पर मवेशी हांकने के चक्कर में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
मालूम हो कि पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकरौरा के मजरा मैना निवासी बाबादीन उम्र लगभग 52 वर्ष जो अपनी बहन के यहां कांधी कुइयां गांव में काफी दिनों से रहता था। इस प्रकरण में पयागपुर थाना प्रभारी श्याम देव चौधरी से बात की गई तो बताया की दोपहर में बाबादीन खेत में मवेशी को हांकने के लिए गया था जो पानी बरस रहा था हांथ में छाता लिए हुए था लौटते समय गोन्डा बहराइच रेल प्रखंड पर कांधी कुइयां गांव के पास ट्रेन से कटकर अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मौत हो गई।
आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस गांव पर पहुंची ,जहां पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments