
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा गांव निवासी राजेश पाठक 43 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अवधेश पाठक की बुधवार की सुबह लगभग 10:00 बजे घर में ही करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दीया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा गांव निवासी राजेश पाठक 43 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अवधेश पाठक बुधवार को अपने घर में आवश्यक कार्य कर रहे थे की सुबह लगभग 10:00 बजे विद्युत तार की चपेट में आ गए जिससे वह अचेत होकर गिर पड़े, आनन फानन मे परिजन उन्हें लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर गए जहां पर डॉक्टरों ने राजेश पाठक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक को एक पुत्र पवन पाठक 22 वर्ष व एक पुत्री प्रिया पाठक 17 वर्ष हैं। मृतक की पत्नी रमन पाठक समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट