December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अंडर-19 जनपदीय क्रिकेट कैंपियरगंज को हराकर महानगर विजेता

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) माध्यमिक विद्यालयों की अंडर-19वर्षीय जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के संयोजकत्व में जुबिली के खेल मैदान पर संपन्न हुई। इसमें मात्र महानगर एवम कैंपियरगंज की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
फाइनल मुकाबला महानगर और कैंपियरगंज के मध्य हुआ पहले बैटिंग करते हुए महानगर ने 15 ओवर में अमन 21, आदित्य 32, रिशु 14, हिमांशु 21, आर्यन 11 रनों के योगदान पर 125 रन बना कर कैंपियरगंज को 126 रन का जीत के लिए लक्ष्य दिया।
जवाब में उतरी कैंपियरगंज की टीम 15ओवर में 65 रन ही बना सकी जिसमें हरि ओम 30 बॉल पर 21 रन का योगदान रहा, महानगर की तरफ से पीयूष, सिद्धार्थ और अंकित ने दो-दो विकेट लिए। जबकि अमन एक विकेट लेने में कामयाब रहे। कैंपियरगंज की तरफ से चंचल और अमरनाथ ने तीन-तीन विकेट और विनीत ने एक विकेट लिया।
राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के उपप्रधानाचार्य किरण कुमार ओरेतो ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया, और अपने संबोधन में खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ सरोज , एमपी इंटर कॉलेज के पूर्व शारीरिक शिक्षक कृष्णकांत यादव, अभय प्रताप सिंह, मारवाड़ इंटर कॉलेज के पूर्व शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता ओमप्रकाश धर द्विवेदी, नीलम, किशोर कुमार जायसवाल, विवेकानंद मिश्रा, चंद्रेश, शिव शंकर मल्ल आदि मौजूद रहे।
उक्त आशय की सूचना राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के मंडलीय क्रीड़ा सचिव डॉ अरूणेंद्र राय ने दी है ।